केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू- कश्मीर में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के महानिरीक्षक (ऑपरेशन) एम एस भाटिया ने मंगलवार को कहा कि इस वर्ष होने वाली अमरनाथ यात्रा और अगर चुनाव होते हैं तो उसके लिए सुरक्षा की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
अमरनाथ यात्रा सामान्य रूप से प्रति वर्ष जून या जुलाई में अनंतनाग जिले के नुनवान-पहलगाम और गांदरबल जिले के बालटाल मार्गों से शुरू होती है।
भाटिया ने मंगलवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में एक यूनिट अस्पताल के उद्घाटन अवसर पर संवाददाताओं से कहा,“हमने अमरनाथ यात्रा और चुनावों के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।”
उन्होंने कहा कि चाहे चुनाव हो या अमरनाथ यात्रा, कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए सुरक्षा बल हमेशा सतर्क रहते हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश करते हैं कि सब कुछ शांतिपूर्वक हो। श्री भाटिया ने कहा कि वे किसी भी कार्यक्रम के लिए हमेशा तैयार रहते हैं, चाहे वह चुनाव हो या अमरनाथ यात्रा।
उन्होंने कहा कि सीआरपीएफ यूनिट अस्पताल को प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (पीएमजीएवाई) योजना के अंतर्गत खोला गया है और इसे आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा। सीआरपीएफ के सभी अस्पतालों को आम लोगों के लिए भी खोला जाएगा जिससे उन्हें सर्वोत्तम इलाज प्राप्त हो सके।